छत्तीसगढ़ में अजीबो-गरीब घटना, जिस बकरे की शख्स ने दी बलि, उसी बकरे की आंख ने ले ली उसकी जान

By अंकित सिंह | Jul 04, 2023

छत्तीसगढ़ में अजीबो-गरीब घटना घटित हुई है। पहले तो इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हुआ लेकिन बाद में इस पर यकीन परना पड़ा। दरअसल, एक व्यक्ति ने मंनत पूरी होने के बाद बकरे की बलि दी थी। उसी बकरे की आंख में उस व्यक्ति की जान ले ली। फिलहाल यह मामला आसपास में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस घटना को जानकर सभी हैरान हो रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: राज्य सरकार का सहयोग मिलता तो वामपंथी उग्रवाद खत्म हो गया होता : राजनाथ सिंह


क्या है पूरा मामला

एक शख्स ने बकरे की बलि दे दी, लेकिन उसकी 'बुरी नजर' से बचने में नाकाम रहा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के 50 वर्षीय व्यक्ति बागर साई ने अपनी इच्छा पूरी होने के बाद एक मंदिर में एक बकरे की बलि देने की योजना बनाई। बागर साई मदनपुर गांव के अन्य निवासियों के साथ रविवार को खोपा धाम पहुंचे जहां उन्होंने बकरे की बलि दी। इसके बाद सभी में खुशी थी। सभी आज बकरे का मांस खाने का इंतजार कर रहे थे। मांस को रिश्तेदारों में भी बांटा गया। वहीं बागर और उसके 2 दोस्त बकरे के सिर को ले आए। शराब भट्ठी से शराब लेने के बाद तीनों खोपा धाम से सूरजपुर आ गए और यहां जमकर शराब पी।

 

इसे भी पढ़ें: 'रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ का किया कायाकल्प', राजनाथ सिंह बोले- अब कांग्रेस के कुशासन से जूझ रही जनता


बागर साई की मौत

इसके बाद मांस को बनाने की योजना बनी। हालांकि, बागड़ कच्चा मांस खाने की जीद्द करता रहा। दोस्तों ने उसे मना भी किया। लेकिन वह नहीं माना। उसने बकरे की आंख निकाली और खाने लगा। इसी दौरान आंख उसके गले में फंस गई। उसने उसे निगलने की कोशिश की लेकिन बकरी की आंख बगड़ के गले में फंस गई, जिससे उसका दम घुट गया। दावा किया जा रहा है। काफी देर तक आंख बागड़ के गले में फंसी रही, लेकिन उसने पानी पीने से मना कर दिया। जैसे ही बागर को सांस लेने में कठिनाई हुई, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई