कच्चे तेल के दाम कमजोर पड़ने से रुपये में आई 26 पैसे की मजबूती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

मुंबई। दुनिया के कई बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने और घरेलू बाजार में विदेशी मुद्रा प्रवाह बेहतर बना रहने से मंगलवार को स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे चढ़कर 69.00 रुपये पर बोला गया। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि निर्यातकों की अमेरिकी डॉलर की बिकवाली रही। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने और कच्चे तेल के दाम कमजोर पड़ने से रुपये में मजबूती का रुख बना है। 

इसे भी पढ़ें: इंडियन ऑयल के शेयरधारकों को एक रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की घोषणा

कारोबार की शुरुआत में रुपया 69.10 रुपये प्रति डालर पर खुलने के बाद कुछ ही देर में इसमें मजबूती जोर पकड़ने लगी और यह बढ़ता हुआ 69.00 रुपये तक पहुंच गया। इस स्तर पर कल के बंद भाव के मुकाबले यह 26 पैसे मजबूत रहा। 

इसे भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा

सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले रुपया 69.26 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में रुपये में मजबूती की धारणा है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार