हड़ताल के आह्वान से कश्मीर घाटी में जन-जीवन प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

श्रीनगर। राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ अलगाववादी समूहों द्वारा किये गये बंद के आह्वान के कारण कश्मीर घाटी में आज सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप और शिक्षण संस्थान बंद रहे जबकि बैंकों और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परविहन सड़कों पर नजर नहीं आये हालांकि, निजी कारें, कैब और ऑटो-रिक्शा सामान्य रूप से चलते रहे।

 

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी बंद की खबरें मिली हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़े और जेकेएलएफ सहित अलगाववादी समूहों ने राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों की कथित पिटाई, उत्पीड़न और डराने धमकाने के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया है।

 

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिद्वंद्वी धड़ों की अगुवाई करने वाले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख को एहतियाती उपाय के तहत नजरबंद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक को सोमवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें कोठीबाग थाना में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि अब तक, कश्मीर में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा