Breaking: Delhi-NCR में भूकंप के जोरदार झटके, काफी देर तक हिलती रही धरती

By अंकित सिंह | Oct 03, 2023

बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से आ रही है। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। जोरदार झटकों की वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अचानक अपने ऑफिस और घरों से निकलने लगे। भूकंप का यह झटका काफी तेज था। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी इसे महसूस किया गया है। भूकंप काफी देर तक रहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आज दोपहर 2:51 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। 

 इससे पहले हरियाणा के कुछ हिस्सों में रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार रात 11 बजकर 26 मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से सात किलोमीटर दूर पूर्व दक्षिण-पूर्व में स्थित था। वहीं, मेघालय और आस-पास के राज्यों में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court