बागपत में 30 रुपये को लेकर हुए विवाद में छात्र की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2023

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के एक गांव में मात्र 30 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कक्षा 11 के एक छात्र की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेश कुमार सिंह ने पीटीआई- को बताया किकेएचआर इंटर कॉलेज के छात्र रितिक (17) की शुक्रवार रात करीब नौ बजे हत्या कर दी गई।

सिंह के मुताबिक, छात्र की हत्या की प्रारंभिक जांच में 30 रुपये के विवाद का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, शुक्रवार रात करीब नौ बजे रितिक का गांव के ही तीन युवकों से 30 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने मिलकर रितिक की गला दबाकर हत्या कर दी।

सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। सिंह के मुताबिक, हत्या कैसे की गई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान