छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2019

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग के दागियों पर खुद पहल कर कार्रवाई की और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग में परीक्षा के दौरान हो रही धांधली की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सक्रिय हुई एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- घूसखोरी की भेंट चढ़ी UPPSC परीक्षाएं

उन्होंने कहा कि लोकसेवा आयोग के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने खुद पहल कर इतनी कड़ी कार्रवाई की है। खास बात ये है कि सरकार ने ये पूरी कार्रवाई अपनी सूचना के आधार पर बेहद गोपनीयता से कराई जिसका परिणाम रहा कि पिछली सरकारों के समय से चले आ रहे भ्रष्टाचारियों के एक गिरोह का खुलासा हो सका। त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान ही लोकसेवा आयोग को यह हिदायत भी दे दी गई थी कि जांच पूरी होने तक वे परीक्षा परिणाम घोषित न करें, बावजूद इसके धांधली में शामिल रहे लोगों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर परिणाम घोषित करने और दोबारा परीक्षा कराने का प्रयास किया।...पर सरकार और एसटीएफ की पहल से उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई । इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच हो रही है। सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Ramayana: फिल्म के सेट से लीक हुआ राम- सीता का लुक, रणबीर कपूर और साईं पल्लवी पर टिक गयी आंखें- देखें तस्वीरें

China ने Pakistan के लिए निर्मित हैंगर श्रेणी की आठ पनडुब्बियों में से पहली का जलावतरण किया

केवल कमल! भारत में भी आ सकता है वन पार्टी सिस्टम? जिनपिंग-पुतिन की तरह मोदी थे, हैं और रहेंगे कितना मुमकिन

Chandra Dev Names: कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो सोमवार को करें ये उपाय, मानसिक तनाव से मिलेगी मुक्ति