मेघालय में पुलिस हिरासत में आरोपी को प्रताड़ित करने के मामले में उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2025

मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और चार कांस्टेबल को इस माह की शुरुआत में पुलिस हिरासत में एक आरोपी को प्रताड़ित करने और उसे शौचालय का पानी पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिसकर्मियों की कथित प्रताड़ना के कारण गंभीर रूप से घायल हुए आरोपी की मां ने सात जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी और मामले की प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने बताया कि घायल आरोपी को सोहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से यहां के एक अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी. वान्स्वेट के नेतृत्व में की गई एक स्वतंत्र जांच में प्रथम दृष्टया कदाचार के सबूत मिले। जांच के बाद, एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।’’

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सोहरा थाने में आरोपी के खिलाफ एक अलग आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया और अन्य थाने के एक अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया है। यह मामला एक जुलाई को मावकिसिएम इलाके के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी से जुड़ा है।

आरोपी और उसका परिवार उसी इलाके में रहता है। आरोपी पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने, सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले गिरफ्तारी से बच निकला था, लेकिन तीन जुलाई को उसकी मां उसे सोहरा थाने लेकर पहुंची। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई और उसी शाम उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। हालांकि, बाद में उसकी मां ने पुलिसकर्मियों पर हिरासत में उसके बेटे को प्रताड़ित करने, उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने और थाने के शौचालय का पानी पीने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी