'मकरविलाक्कू' के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मास्क लगाकर भगवान अयप्पा के किए दर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2021

सबरीमाला। कोविड-19 के कड़े प्रोटाकॉल के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को ‘‘मकरविलाक्कू’’ के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रति वर्ष इस पर्व पर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू कड़े दिशानिर्देशों के तहत श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। 

इसे भी पढ़ें: सबरीमला मंदिर: श्रद्धालुओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भगवान अयप्पा के किए दर्शन 

‘त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड’(टीडीबी) के अधिकारियों ने यहां कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार केवल 5000श्रद्धालुओं को आने की अनुमति थी। बड़ी संख्या में लोग मास्क लगा कर और सिर पर ‘इरूमुडिकेट्टू’ रख कर भगवान अयप्पा के मंदिर में पहुंचे। धार्मिक आयोजन के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए थे। इससे पहले राज्य देवस्वोत मंत्री कदमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा था कि सरकारसरबरीमला के विकास के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए