जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार

By अंकित सिंह | Oct 01, 2021

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राज्य के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के निकलूरा इलाके के निवासी शमीम सोफी के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि सोफी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समूह से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध 19 वर्षीय पाकिस्तानी आतंकवादी अली बाबर का बड़ा कबूलनामा सामने आये है जिसमें उसने आतंक के आकाओं को एक बार फिर एक्सपोज कर दिया है। उसने कैमरे के सामने कबूल किया है कि वो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है। सामने आए वीडियो में आतंकी अली बाबर ने ये बताया कि उसे पाकिस्तान ने कश्मीर में बड़े आंतकी हमले के लिए भेजा। इस वीडियो में आतंकी ये भी बता रहा है कि उसे पाकिस्तान की सेना ने ट्रेनिंग दी है।

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव