जानिए इंजीनियर बहनों के स्टार्टअप की सफलता की कहानी, अपने ब्रांड के जरिए कारीगरों की कर रहीं मदद

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 11, 2021

देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं। चाहे बात स्टार्ट अप की हो या किसी और क्षेत्र में कमाल दिखाने की महिलाएं हर जगह मुखरता से नजर आती हैं और साथ ही अपनी प्रेरणादायक कहानी से अन्य महिलाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित करती हैं। ऐसी ही एक कहानी है दो बहनों सुजाता और तान्या की। चलिए जानते हैं दोनों बहनों के स्टार्ट अप में सफलता की कहानी के बारे में।  दोनों बहनों सूती साडियों का एक स्टार्ट अप शुरु किया है। जिसके उन्होंने अपने ब्रांड सुता की शुरुआत की है। इसके जरिए ये दोनों बहनें बंगाल के कारीगरों की साडियों को तो प्रमोट करती हैं साथ ही सिंपल साड़ी को डिजाइनर बनाकर अपने ब्रांड के नाम से भी बेचती हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने बेटी पलक तिवारी को लेकर किया खुलासा, कहा- उसे सपोर्ट ना करने का पछतावा

दोनों बहनों की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई


 सूती साड़ी की शौकीन महिलाओं तक भी सुजाता और तान्या ये साड़ियां पहुंचाती हैं। बात करें उनकी डिजाइनर साड़ियों की तो फिलहाल इनके पास सीक्विंड ब्लाउज और एंब्रॉयडरी साड़ियां शामिल हैं। जहां सुजाता ने बीटेक की डिग्री भुवेश्नवर के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से लेने के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से किया है।    

 वहीं तान्या ने भी सिरेमिक साइंस एंड इंजीनियरिंग की डिग्री एनआईटी राउरकेला से ली है। इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने बतौर प्रोडक्शन मैनेजर भी काम किया है। तान्या ने आईआईएम लखनऊ से बिजनेस की मास्टर डिग्री भी हासिल की है। अपना ब्रांड शुरु करने से पहले तान्या कई और काम भी कर चुकी हैं। अपने ब्रांड को लेकर दोनों बहनें कहती हैं कि वे इसके जरिए साड़ी कारीगरों की स्थिति सुधार रही हैं। 

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल