मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन में उपयोगी ड्रोन का सफल परीक्षण

By इंडिया साइंस वायर | Sep 30, 2020

रक्षा क्षेत्र में देश को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। एक ताजा घटनाक्रम में भारत ने ‘अभ्यास’-High-speed expendable aerial target (HEAT) नामक ड्रोन का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर में स्थित अंतरिम परीक्षण रेंज में किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 संक्रमण से मिली सीख, उभरेंगे विज्ञान के नये आयाम

‘अभ्यास’ एक प्रकार का मानव-रहित ड्रोन है, जो हथियार प्रणालियों के अभ्यास के लिए वास्तविक खतरे जैसा परिदृश्य प्रदान कर सकता है। इसे रक्षा-प्रौद्योगिकी के विकास से जुड़ी देश की सर्वोच्च एजेंसी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इसका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन में किया जा सकता है।


‘अभ्यास’ को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन एवं विकसित किया है। इसके रडार क्रॉस-सेक्शन (आरसीएस) और दृश्य एवं इन्फ्रा-रेड सिग्नेचर वायु-रक्षा हथियारों के अभ्यास के लिए और विभिन्न प्रकार के विमानों का अनुकरण करने हेतु संवर्धित किए जा सकते हैं। यह जैमर प्लेटफॉर्म और डिकॉय के रूप में भी कार्य कर सकता है। 


एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित इस एयर व्हीकल को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए फ्लाइट कंट्रोल कम्प्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए माइक्रो इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम्स (एमईएमएस) आधारित इनर्शल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) लगाया गया है। बालासोर में विभिन्न रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक प्रणालियों की निगरानी में इस तरह के दो प्रायोगिक वाहनों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

इसे भी पढ़ें: चौदह वैज्ञानिकों को उत्कृष्ट शोध के लिए देश का सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार

इस प्रायोगिक वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है। एयर व्हीकल की जाँच लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके की जाती है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि बिना पायलट के इस हवाई वाहन का उपयोग कई तरह की मिसाइलों का परीक्षण करने में किया जाएगा। डीआरडीओ के अनुसार यह नवीन तकनीक का उदाहरण है, जो देश की रक्षा प्रणाली को मजबूती देने में मददगार होगा। 


(इंडिया साइंस वायर)

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America