चीन में अचानक जमीन धंसने से एक बस गहरे गड्डे में गिरी, छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2020

बीजिंग। चीन में अचानक सड़क के धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उसमें गिर गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लापता हैं। सरकारी मीडिया ने बताया कि फुटेज में एक बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं और बस आधी जमीन में धंसी नजर आ रही है।

 

वीडियो में दिख रहा है कि घटना अस्पताल के बाहर हुई और गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ। सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि बचाव एंव राहत कार्य जारी है और हादसे के कारण का भी पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका के साथ चीन का व्यापार इतने प्रतिशत घटा

‘सीसीटीवी’ ने बताया कि घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। चीन में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जहां अक्सर निर्माण कार्यों और देश के विकास की तीव्र गति को दोषी ठहराया जाता है।

 

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा