अचानक भारत ने दागी ऐसी खतरनाक मिसाइल, कांप उठा पाकिस्तान-बांग्लादेश

By अभिनय आकाश | Dec 30, 2025

भारत ने एक ऐसा एक्शन लिया है जिसने एक साथ कई देशों को परेशान कर दिया है। भारत के इस नए एक्शन से एक साथ कई दुश्मन देश बर्बाद होने वाले हैं। भारत के इस नए कदम से पाकिस्तान और बांग्लादेश तो कांप उठे हैं। कोई भी पैतरा और कोई भी चालाकी अब नहीं चलने वाली क्योंकि भारत के इस नए कदम ने सब कुछ ध्वस्त कर डाला है। भारत ने पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ाते हुए ओसा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट एलआरजीआर 120 का पहला सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय सेना और डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद िनाका रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर भारत के देसी पिनाका का नाम रखा गया। एक ऐसा मिसाइल सिस्टम जो पलक झपकते दुश्मन को खाक कर देगा। 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागेगा जिसके बाद सिर्फ धुंआ ही धुंआ नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को ऐसी खतरनाक सजा दे रहा चीन! जानकर कांप जाएगी दुनिया

डीआरडीओ के द्वारा किए गए सफल परीक्षण के बाद पीनाकार रॉकेट और भी ज्यादा घातक हो गया है। आपको बता दें कि चीन और पाकिस्तान लगातार भारत की सुरक्षा के लिए दिक्कतें खड़ी करते रहते हैं। लेकिन पिनाका रॉकेट के इस नए वर्जन से दुश्मन चकनाचूर होने वाले हैं। सिस्टम लगे हुए हैं। एक साथ तेज गति से 12 रॉकेट एक लांचर ट्रक से दागे जाते हैं। यह चलता फिरता हथियार है जो दुश्मन के लिए पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। और खास बात देखिए कि यह डीआरडीओ ने पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्माण किया है और इसके पांच वेरिएंट हैं। सबसे एडवांस एलआरजीआर 120 ने अब सफल टेस्टिंग भी पार कर ली है।

इसे भी पढ़ें: Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के 'भाई', पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

रॉकेट को सेना में पहले से इस्तेमाल किया जा चुका है। वहीं बता दें कि यह साबित हुआ है कि एक ही लांचर से विभिन्न रेंज के पीनाकार रॉकेट दागे जा सकते हैं। 2021 के बाद चीन की ओर से 300 कि.मी. रेंज वाले रॉकेट सिस्टम तैनात किए जाने के बाद भारतीय सेना ने डीआरडीओ से 120 और 300 किमी रेंज वाले पीनाका रॉकेट विकसित करने का अनुरोध किया था। पीनाका की लंबी दूरी और सटीक मारक क्षमता भारत को चीन और पाकिस्तान सीमा पर रणनीतिक बढ़त भी देती है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दीउन्होंने कहा कि लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेटों का विकास सशक्त बलों की क्षमताओं को मजबूत करेगा

इसे भी पढ़ें: सेना पर अटूट भरोसा: Pahalgam में पर्यटकों का आह्वान, Kashmir अब पूरी तरह सुरक्षित!

रक्षा अनुसाधन एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ चेयरमैन समीर वी कामत ने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए टीम की सराहना भी कीवहीं आपको याद दिला दें कि पीनाका रॉकेट सिस्टम ने 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त पाकिस्तान के परखच्चे उड़ाए थे। खास बात यह है कि 120 कि.मी. रेंज वाले इस रॉकेट का पहला टेस्ट उसी दिन हुआ है जब रक्षा मंत्रालय ने रक्षा अधिग्रह परिषद यानी कि डीएसी ने इसे भारतीय सेना में शामिल करने की मंजूरी दी।

प्रमुख खबरें

Dehradun में चाइनीज़ कहकर की गई छात्र की हत्या: अंजेल चकमा की मौत पर देशव्यापी उबाल, कार्रवाई की मांग

Delhi कोहरे की चपेट में, 118 उड़ानें रद्द, यात्रियों को एयरपोर्ट जाने से पहले जांचने की सलाह

ख़ालिदा ज़िया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत, शेख़ हसीना के शोक संदेश से हलचल, भविष्य पर सवाल

रिश्तों में तल्खी के बीच बांग्लादेश जाएंगे जयशंकर, पूर्व PM खालिदा जिया के जनाजे में होंगे शामिल