Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

By एकता | Dec 07, 2025

दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में एक हॉस्टल में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस के 25 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। यह छात्र झारखंड का रहने वाला था, जिसका नाम कृष्णकांत था। पुलिस को शनिवार को उसके हॉस्टल के कमरे में उसका शव मिला।


सुसाइड नोट में लिखा, मैं हार मानता हूं

पुलिस को कृष्णकांत के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में छात्र ने बस इतना लिखा था, 'मैं हार मानता हूं'। नोट में आगे लिखा था, 'कृपया मेरा शरीर और मेरा सामान मेरे परिवार को दे दें। परेशानी के लिए सॉरी।'

 

इसे भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश


दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे छात्र

शुरुआती जांच से पता चला है कि कृष्णकांत दूसरे साल का छात्र था और वह कमरे में एक दूसरे छात्र के साथ रहता था। शनिवार को वह कॉलेज नहीं गया और उसने अपने रूममेट से कहा कि वह बाद में आएगा।


दोपहर में, कृष्णकांत के पिता ने उसके रूममेट को फोन किया और जल्दी से कमरे में जाने को कहा, यह कहते हुए कि कृष्णकांत 'कुछ करने वाला है'। रूममेट ने तुरंत दूसरे हॉस्टल के छात्रों को बुलाया। जब वे कमरे में पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और कृष्णकांत को लटका हुआ पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: IndiGo Controversy पर मंत्री राम मोहन नायडू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया


रूममेट ने बताया स्वास्थ्य समस्या से था परेशान

रूममेट ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत को एक मेडिकल समस्या थी, जिससे वह परेशान रहता था। रूममेट ने यह भी बताया कि कृष्णकांत बहुत अच्छा स्टूडेंट था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित