सुखबीर ने राजीव गांधी को बताया सिखों का हत्यारा, कैप्टन ने फटकारा

By अभिनय आकाश | Aug 20, 2019

पंजाब में राजीव गांधी को लेकर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल द्वारा राजीव गांधी पर दिए गए विवादित बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार किया है। कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि सुखबीर राजीव गांधी को लेकर झूठी बयानबाजी कर सिख समुदाय को उकसाने और बांटने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन मनाने के निर्णय पर अमरिंदर सरकार को निशाने पर लेते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सिखों का कत्ले आम करवाया था।

बादल ने कहा कि राजीव गांधी ने ही हमारे सिख भाइयों और बहनों की हत्या करवाई थी। उनकी मां इंदिरा गांधी ने हमारे सबसे पवित्र स्थल हरमिंदर साहिब पर टैंकों से हमला करवाया था और कांग्रेस पार्टी और अमरिंदर सिंह सिखों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं। जिसके बाद कैप्टन ने राजीव गांधी की 75वीं जन्म वर्षगांठ के अवसर पर सुखबीर के औरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजीव गांधी का नाम 1984 के दंगों के दौरान कहीं भी नहीं आया और न ही बाद में आया। बल्कि यह झूठा प्रचार भाजपा और अकाली दल द्वारा सिख वोटरों को लुभाने के लिए किया जाता है। कैप्टन ने सुखबीर से पूछा कि राजीव तो 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन आप तो 57 साल में मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाए। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग