सुमित ने शीर्ष वरीय कावसिच को हराकर उलटफेर किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

बेंगलुरू। भारत के गैर वरीय सुमित नागल ने यहां बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर में स्लोवेनिया के शीर्ष वरीय ब्लाज कावसिच को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उनकी भिड़ंत हववतन युकी भांबरी से होगी। कावसिच को क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा था लेकिन सुमित ने केएसएलटीए स्टेडियम में उन्हें 6-3 6-4 से सीधे सेटों में पराजित किया। सेमीफाइनल में सुमित का सामना युकी से होगा जिन्होंने 100,000 डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टरफाइनल में हमवतन प्रज्नेश गुणेश्वरन को 7-5, 6-2 से मात दी।

सेमीफाइनल के बारे में युकी ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि मैं सेमीफाइनल में किसके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान लगाऊंगा। ’’युकी ने कल स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज को 6-2, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। एक अन्य क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के सुंग-हुआ यांग ने फ्रांस के एंटोने एस्कोफियर को 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना ब्रिटेन के जे क्लार्क से होगा जिन्होंने क्रोएशिया के एंटे पाविच को 6-2, 4-6, 7-6 से पराजित किया।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court