Sunil Chhetri छह जून को कुवैत के खिलाफ विश्व कप ‘क्वालीफाइंग मैच’ के बाद लेंगे संन्यास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने छह जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। छेत्री (39) फुटबॉल के दो दशक लंबे अपने शानदार करियर को अलविदा कहेंगे।

भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘कुवैत के खिलाफ मैच आखिरी होगा।’’ भारत वर्तमान में चार अंकों के साथ ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष पर चल रहे कतर के बाद दूसरे स्थान पर है।

छेत्री ने मार्च में भारत के लिए गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 150वां मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने गोल भी दागा था। हालांकि, भारत वह मैच 1-2 से हार गया था। छेत्री ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी। देश के लिए अभी तक उन्होंने 94 गोल किए हैं।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता