By अनन्या मिश्रा | May 25, 2025
गुजरे जमाने के एक्टर और पॉलिटिशियन दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त का आज ही के दिन यानी की 25 मई को निधन हो गया था। लेकिन आज भी वह दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। सुनील दत्त बॉलीवुड के फेमस अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन उनका यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा है। वह इंडस्ट्री में अपनी नफासत और शराफत के लिए जाने जाते थे। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर दिवंगत अभिनता सुनील दत्त के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
पाकिस्तान के झेलम में 06 जून 1929 को सुनील दत्त का जन्म हुआ था। इनका असली नाम बलराज दत्त था। जब यह 5 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई लखनऊ से पूरी की थी। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सुनील दत्त रख लिया था।
रेडियो सिलोन में किया काम
फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने से पहले सुनील दत्त रेडियो सिलोन में काम करते थे। वहीं लोग सुनील साहब की आवाज के दीवाने हुआ करते थे। बताया जाता है कि एक बार सुनील दत्त अभिनेता दिलीप कुमार का इंटरव्यू लेने गए थे। इसी दौरान डायरेक्टर समेश सहगल की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने सुनील दत्त को स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा। कुछ इस तरह से सुनील दत्त की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई।
बॉलीवुड डेब्यू
सुनील दत्त ने फिल्म 'रेलवे स्टेशन' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि उनको बतौर हीरो और शोहरत फिल्म 'मदर इंडिया' से मिली थी। अभिनेता के बारे में एक बार फेमस थी कि वह अपनी फिल्मों में डाकू का रोल निभाते थे। बताया जाता है सुनील दत्त ने करीब 20 फिल्मों में डाकू बने थे। वह डाकू बनकर दर्शकों के दिलों को लूट लिया करते थे।
अभिनेता की फेमस फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने 'इंसान जाग उठा', 'साधना', 'खानदान' और 'मुझे जीने दो' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। बता दें कि फिल्म मदर इंडिया के सेट पर सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री नरगिस से शादी कर ली थी। हालांकि सुनील दत्त का फिल्मी करियर और राजनीतिक करियर सफल रहा। लेकिन इसके बाद भी उनके जीवन से संघर्ष कम नहीं हुआ। दरअसल, उनके बेटे संजय दत्त को ड्रग्स की लत थी, तो वहीं पत्नीव नरगिस को कैंसर था। वहीं पत्नी नरगिस की मृत्यु के बाद सुनील दत्त बुरी तरह से टूट गए थे।
मृत्यु
वहीं हार्ट अटैक के चलते मुंबई के बांद्रा में 75 साल के उम्र में 25 मई 2005 को अभिनेता सुनील दत्त ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।