क्या सब कुछ भुला कर फिर से एक बार सुनील आएंगे कपिल के साथ?

By श्वेता उपाध्याय | Jan 18, 2019

जब से टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' शुरू हुआ है भले ही शो की TRP आसमान छू रही हो लेकिन शो के चाहनेवालों को बस एक ही कमी खल रही है और आए दिन लोग सिर्फ़ यही अफवाह उड़ाने में मशगूल हैं कि सुनील जल्द ही कपिल के साथ नज़र आनेवाले हैं। लेकिन अब ये अफवाहें सच होने वाली हैं और ऐसा लग रहा कि आख़िरकार सुनील ने भी अपने चाहनेवालों की बात मान ही ली है।

 

इसे भी पढ़ेंः आलिया-रणबीर, मलाइका-अर्जुन में से किसका इश्का होगा पूरा?

 

सुनील का शो 'कानपुर वाले खुरानाज़' का जल्द ही प्रसारण बंद होने जा रहा है और इसकी वजह और कोई नहीं शो की आए दिन गिरती TRP को बताया जा रहा है। हालाँकि सुनील ने इस बात को नकारते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने शुरुआत से ही शो को सिर्फ़ 8 हफ्तों के लिए साइन किया था और इसकी वजह है फिल्म भारत जिसमें वे सलमान-कैटरीना के साथ नज़र आनेवाले हैं। सुनील फिल्म भारत के अगले शेड्यूल की तैयारी में लगे हैं और अगर खबरों की मानें तो भारत की शूटिंग ख़त्म होते ही वे कपिल के शो का हिस्सा हो सकते हैं।

 

कहा जा रहा है कि सुनील को 'द कपिल शर्मा शो' से जोड़ने के लिए सलमान भी अपनी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहें हैं। सलमान जो कि द कपिल शर्मा शो के को-प्रोड्यूसर भी हैं उन्होंने खुद सुनील से कपिल के शो में वापसी करने को कहा है। अब ये तो जल्द ही पता चल जाएगा कि आख़िर सुनील ने क्या इरादा बनाया है।

 

इसे भी पढ़ेंः श्रद्धा को मिल गया नया साथी, अपने साथ ले जाती हैं हर जगह

 

वैसे ताज़ा खबरों की मानें तो सुनील और कपिल की दुश्मनी अब ख़त्म होती नज़र आ रही है। हुआ यूँ कि जब कपिल ने अपनी माँ के जन्मदिन पर उनकी एक तस्वीर के साथ जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए ट्विट किया तो उस पर सुनील ने रीट्वीट कर कपिल की माँ को बधाइयाँ दी। उसके बाद कपिल ने भी सुनील को धन्यवाद कहते हुए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ दीं।

 

कपिल और सुनील के इन ट्विट्स को देख सबके मन में दोनों को साथ देखने की भावना जाग उठी है। अब देखना ये है कि क्या सुनील अपने फैन्स की खुशी के लिए फिर से कपिल के साथ आते हैं या नहीं?

 

- श्वेता उपाध्याय

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution: प्रदूषण का डबल अटैक! दिल्ली में AQI 333 पार, कड़ाके की ठंड के बीच स्वास्थ्य पर खतरा

Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के गेम चेंजर

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार