By एकता | Dec 11, 2025
अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी जिंदगी के एक बेहद दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि अपनी तीन महीने की बेटी को अपनी बाहों में खो देना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था। यह दुखद घटना उनकी दूसरी संतान के साथ हुई थी, जिसकी प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी।
सुनीता आहूजा ने यह बात उषा काकडे के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान बताई। जब उनसे उनकी जिंदगी के सबसे कठिन समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उसी समय का जिक्र किया जब उन्होंने अपनी दूसरी संतान, एक प्रीमैच्योर बच्ची को खो दिया था।
पीछे मुड़कर उस पल को याद करते हुए सुनीता ने बताया, 'जब मेरी दूसरी बेटी पैदा हुई थी, तो वह समय से पहले हुई थी। वह तीन महीने तक मेरी बाहों में रही, लेकिन उसके फेफड़े ठीक से विकसित नहीं हुए थे।' उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'आखिरकार, एक रात, वह ठीक से सांस नहीं ले पाई, और मेरी बाहों में ही उसकी मौत हो गई। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था। आज मेरे पास दो बेटियों और एक बेटे सहित तीन बच्चे हो सकते थे।'
2024 में, सुनीता ने एक और इंटरव्यू में अपनी बेटी को खोने के बारे में बात की थी। उस समय उन्होंने बताया था, 'उस समय मेरी हालत बहुत खराब थी। वह आठ महीने में पैदा हुई थी, लेकिन हमने उसे तीन महीने बाद खो दिया।' उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि उन्हें अपनी पहली डिलीवरी आसानी से होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया, 'मुझे नहीं पता था कि मुझे भारी सामान नहीं उठाना चाहिए, इसलिए मैंने सिंगापुर से चॉकलेट के भारी बैग उठाए, और जब मैं मुंबई पहुंची तो मेरी पानी की थैली फैट गई।'
गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी, उस समय गोविंदा बॉलीवुड में स्टार नहीं बने थे। इस जोड़े ने अपनी शादी को गुप्त रखा और अगले साल अपनी बेटी टीना आहूजा के जन्म के बाद ही इसका खुलासा किया। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम यशवर्धन है, जिसका जन्म 1997 में हुआ। जहां टीना पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं यशवर्धन जल्द ही साई राजेश की एक फ़िल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनके तलाक की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन कपल ने इन खबरों का खंडन किया है। सुनीता आहूजा ने हाल ही में व्लॉग पोस्ट करके अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर भी शुरू किया है।