14 साल की आराध्या के पास क्यों नहीं है अपना फोन? Abhishek Bachchan ने बताया

Abhishek Bachchan
Instagram
एकता । Dec 11 2025 5:47PM

अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या को उनके और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें परेशान नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या ने आराध्या को झूठी खबरों पर यकीन न करना सिखाया है। अभिषेक ने ज़ोर दिया कि बच्चन परिवार में सब एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह ईमानदार हैं, इसलिए किसी को सवाल उठाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने यह भी बताया कि आराध्या के पास फोन नहीं है, और वह इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ होमवर्क के लिए करती है।

हाल ही में 'पीपिंग मून' के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी निजी जिन्दगी और परिवार पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि उनके और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें (डिवोर्स रुमर) उनकी 14 वर्षीय बेटी आराध्या बच्चन को परेशान तो नहीं करतीं, तो इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि वह इन अफवाहों पर ध्यान देती है। मुझे नहीं लगता कि उसे इसमें कोई दिलचस्पी है, और वह जो कुछ भी पढ़ती है, उस पर विश्वास नहीं करेगी।' उन्होंने बताया कि आराध्या की मां (ऐश्वर्या) ने उसे यह सिखाया है कि वह हर चीज पर आंख बंद करके भरोसा न करे। उन्होंने आगे कहा, 'जैसे मेरे माता-पिता मेरे साथ थे, हम अपने परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार हैं। इसलिए, हम कभी ऐसी स्थिति में नहीं होते जहां किसी को किसी पर शक करने या सवाल उठाने की जरूरत पड़े।'

इसे भी पढ़ें: उम्र के फासले पर उठी थीं उंगलियां, Dhurandhar फेम Sara Arjun ने Mukesh Chhabra के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

आराध्या के पास नहीं है फोन

अभिषेक बच्चन ने यह भी बताया कि 14 साल की होने के बावजूद, आराध्या के पास अपना निजी फोन नहीं है। उन्होंने कहा, 'अगर उसके दोस्त उससे संपर्क करना चाहते हैं, तो उन्हें उसकी मां के फोन पर कॉल करना पड़ता है। यह फैसला हमने बहुत पहले ही कर लिया था।' हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि आराध्या के पास इंटरनेट का एक्सेस है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल ज्यादातर अपने स्कूल के होमवर्क और रिसर्च के लिए करना पसंद करती है।

इसे भी पढ़ें: Ranbir Kapoor को नंगा बेशर्म आदमी कहकर Piyush Mishra ने काट दिया बवाल

ऐश्वर्या ने बेटी को बहुत कुछ सिखाया

अपनी बेटी आराध्या के बारे में आगे बात करते हुए, अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या ने आराध्या में फिल्म इंडस्ट्री और उनके काम के प्रति बहुत सम्मान पैदा किया है। उन्होंने कहा, 'ऐश्वर्या ने उसे सिखाया है कि हम जो कुछ भी हैं, वह फिल्मों और दर्शकों की वजह से हैं।' अभिषेक ने कहा कि उनकी बेटी एक बहुत ही समझदार टीनएजर है, जिसकी अपनी राय है। उन्होंने बताया, 'उसकी अपनी अलग राय है जिन पर हम अकेले में चर्चा करते हैं, लेकिन उसके पास अपनी बात को बताने का एक शानदार तरीका है।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़