सनकाइंड को महाराष्ट्र सरकार से 570 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

सनकाइंड ने महाराष्ट्र सरकार से 570 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका हासिल किया है। अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह ठेका महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (एमएसकेवीवाई 2.0) के तहत दिया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ महाजेनको की 569 मेगावाट ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) परियोजना महाराष्ट्र के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को एक कदम आगे की ओर ले जाती है।’’

सनकाइंड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हनीश गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह परियोजना नासिक क्षेत्र में कृषि बिजली वितरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी और भविष्य की अक्षय ऊर्जा पहल के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगी। यह भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के जरिये कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगी।’’ कंपनी ने हालांकि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना