आर बाल्की की अगली फिल्म में नजर आयेंगे सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021

मुंबई। फिल्मकार आर बाल्की ने बुधवार को, अपने निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म की घोषणा की जिसमें सन्नी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान अभिनय करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म में श्रेया धन्वंतरि भी नजर आएंगी। “चीनी कम”, “पा”, “पैडमैन” और “की और का” जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके 56 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वह अपनी पहली थ्रिलर फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: हुमा कुरैशी ने कहा, महिला केंद्रित फिल्में अधिक होनी चाहिए, ऐसी फिल्मों की कमी

बाल्की ने एक बयान में कहा, “उस शैली की फिल्म बनाना जो मैंने कभी नहीं बनाई, और अधिक उत्साहित करने वाला है।” उन्होंने कहा, “लम्बे समय से मेरे पास एक विचार था लेकिन मैंने लिखने के बारे में नहीं सोचा। यह एक थ्रिलर है और इसमें कमाल के अभिनेता काम करेंगे।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना