कातिया की जान फिर लेने को तैयार राजकुमार संतोषी और सनी देओल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2018

मुंबई। 'घायल', 'दामिनी' और घातक जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद अभिनेता सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी फिर साथ काम करते नजर आएंगे। राजकुमार संतोषी जल्द ही एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। सनी देओल ने कहा कि अभी वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकते, लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका दूसरी फिल्मों की तरह दमदार होगी। सनी ने पीटीआई को बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो जाएगी। इन दिनों सनी देओल अपने बेटे की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' के निर्देशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा 23 नवंबर को उनकी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' भी रिलीज होने वाली है। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!