By टीम प्रभासाक्षी | Aug 29, 2021
बॉलीवुड की बेबी डॉल कहीं जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोन अपने क्यूट अंदाज और अपीरियंस को लेकर तो चर्चाओं में रहती ही हैं ,लेकिन अभी हाल ही में वह बूट द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार सनी लियोन बिग बॉस ओ टीटी में एंटर करने जा रही हैं।
पहले एक्ट्रेस फिल्मों में केवल आइटम सोंग्स तक ही सीमित थी ,मगर अब एक्ट्रेस बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी अपना काम करती नजर आ रही हैं। साथ ही वे छोटे पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और डेडीकेशन के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए अहम स्थान हासिल किया है।
सनी लियोन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं तो बिग बॉस ओ टीटी को लेकर क्रेजी होती जा रही हूं ,इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप यह शो कितना देखते हैं। कभी भी इस शो से आपका मन नहीं भरेगा, यह सीजन तो पूरी तरह से सिर्फ कनेक्शंस पर निर्भर करता है ,तो जहां जहां भी कनेक्शन होता है वहां मैं जरूर होती हूं । इस वीकेंड में बहुत सारी मस्ती करने जा रही हूं ,वह भी अपनी स्टाइल में। आपसे मिलती हूं ,कृपया जुड़े रहिए।