By अभिनय आकाश | Dec 29, 2020
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मुझे यह बताते हुए खेद है कि मैं राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं कर रहा हूं। अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वो लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। रजनीकांत ने जारी बयान में कहा कि उनके तबीयत में हुई गिरावट भगवान की चेतावनी की तरह है और इस वजह से वो राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे। रजनीकांत ने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों को किसी प्रकार की दुविधा में नहीं रखना चाहता और वैक्सीन के बाद भी स्वास्थ्य संभाल पाने में अक्षम हूं। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया है। रजनीकांत ने साथ ही कहा कि वो जनसभा करेंगे और इससे बड़ी भीड़ जुटेगी जिससे कोरोना काल में और भी दिक्कतें आ सकती हैं।