पाकिस्तान के एमक्यूएम के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय के बाहर किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2021

वाशिंगटन। पाकिस्तान के मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के समर्थकों ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुहाजिर समुदाय, विशेषकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहरी क्षेत्र में रह रहे समुदाय को आईएसआई के अत्याचारों और बर्बरता का सबसे अधिक निशाना बनाया जा रहा है। एमक्यूएम ने व्हाइट हाउस और विदेश मंत्रालय को सौंपी अपनी याचिका में कहा, ‘‘हमने पहले ही हालिया घटनाओं के संदर्भ में एक संपूर्ण विस्तृत रिपोर्ट आपके कार्यालय में जमा करायी है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: भारत जाधव मामले में आईसीजे के फैसले को गलत ढंग से पेश कर रहा: पाकिस्तान


उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों के घोषणा पत्र के तहत ‘‘आत्मनिर्णय के अधिकार’’ की मांग करते हुए अमेरिकी प्रशासन से अनुरोध किया कि वह जमीनी हकीकत पता करने के लिए मुहाजिर और उत्पीड़न का शिकार हो रहे सिंधियों से बातचीत के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक टीम भेजे। याचिका में कहा गया है कि अमेरिका ‘‘चीनी उपनिवेशवाद को खत्म करने में मदद करें।’’ एमक्यूएम ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन से पाकिस्तान में अपरहण, न्यायेतर हत्या और सिंध के लोगों का राजनीतिक उत्पीड़न समेत मानवाधिकारों का उल्लंघन रोकने में मदद के लिए दखल देने का भी अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA