Ankita Bhandari हत्याकांड मामले में CBI जांच कराए जाने की मांग, राज्य सराकर से SC ने मांगी रिपोर्ट

By रितिका कमठान | Mar 14, 2023

दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वो इस मामल में की गई जांच पर अब तक की स्टेटस रिपोर्ट को दाखिल करे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने एक पत्रकार और अंकिता के परिवार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये निर्देश दिया है। 

 

बता दें कि याचिकाकर्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही अब तक की जांच रिपोर्ट पर स्टेटस भी दायर करने की मांग की गई है, जिसे स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को आदेश दिया है। सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने उप महाधिवक्ता जतिंदर कुमार सेठी से कहा कि अब तक हुई जांच पर स्थिति रिपोर्ट दायर की जाए। 

 

याचिका में आग्रह किया गया है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील ने जांच के तरीके को लेकर कई सवाल खड़े किए और दावा किया कि राज्य पुलिस द्वारा की गई जांच में कई खामियां हैं। सेठी ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं से राज्य पुलिस का हौसला टूटता है, जबकि उसने अच्छा काम किया है।

 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है। इस मामले में लोगों ने भाजपा नेता विनोद आर्य के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके बाद उसे पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं कोर्ट में याचिकाकर्ता ने सवाल उठाए हैं कि इस मामले में पुलिस जांच सही तरीके से नहीं हो रही है। पुलिस की जांच में कई खामियां हैं। 

 

ये है मामला

गौरतलब है कि ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में ‘रिसेप्शनिस्ट’ के रूप में काम करने वाली अंकिता भंडारी की उसके मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। आरोपी जेल में हैं और मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। 

प्रमुख खबरें

Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

Indonesia में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत

Sitharaman ने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए शासन प्रणाली को सरल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर