उच्चतम न्यायालय पहुंचा PM की सुरक्षा चूक का मामला, 7 जनवरी को हो सकती है मामले की सुनवाई

By अनुराग गुप्ता | Jan 06, 2022

चंडीगढ़। पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला उच्चतम न्यायालय तक जा पहुंचा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सड़क मार्ग को बुधवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया था, जहां से उन्हें गुजरना था। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर में रुकना पड़ा और फिर उन्होंने वापस बठ़िडा लौटने का निर्णय किया। फिलहाल यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। 

इसे भी पढ़ें: PM की सुरक्षा चूक का मामला: क्या पंजाब पुलिस को नहीं थी जानकारी ? 2 दिन से डटे थे प्रदर्शनकारी

कल हो सकती है सुनवाई

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक का मामला मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की बेंच के सामने रखा गया है। माना जा रहा है कि कल (7 जनवरी) इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। याचिकाकर्ता ने याचिका में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने याचिकाकर्ता से केंद्र और पंजाब सरकार को याचिका की एक प्रति देने के लिए कहा है।  

पंजाब सरकार ने गठित की कमिटी

पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे, जो 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे। 

इसे भी पढ़ें: PM की सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार ने उच्च स्तरीय समिति का किया गठन, 3 दिनों के भीतर सौंपेगी रिपोर्ट 

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर आया है। कल प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा के साथ जिस तरह से खिलवाड़ हुआ उसके लिए पार्टी ने अपनी चिंता प्रकट की है। हमने राज्यपाल से मांग की है कि गृह मंत्री और डीजीपी को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

प्रमुख खबरें

युद्ध, संघर्ष, सत्ता परिवर्तन, तख्तापलट और अस्थिरता से साल भर जूझती रही दुनिया

Prime Minister Modi 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात

Uttar Pradesh की कानून-व्यवस्था का मॉडल दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण : Adityanath

Delhi Airport पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया