Surajkund Mela का Ticket Price क्या है? Metro से कैसे पहुंचें, जानें पूरी डिटेल और टाइमिंग.

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 30, 2026

क्या आप भी सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का इंतजार कर रहे हैं,तो अब आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कल यानी 31 जनवरी 2026 सूरजकुंड मेले की शुरुआत होने वाली है। आपको बता दें कि, इस साल 2026 में 39वां सूरजकुंड मेला आयोजित किया जाएगा। इस बार मेले में कई नई-नई चीजें देखने को मिलेंगी। इस साल की थीम भी अलग चुनी गई है और संस्कृति, खानपान और सुविधाओं को भी पहले बेहतर रखा जाएगा। इतना ही नहीं, मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, तो इसके लिए रूट भी साफ रखे जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं इस साल क्या खास होने वाला है।


कब से कब तक चलने वाला है मेला?


सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला फरीदाबाद के सूरजकुंड आयोजित होने वाला  31 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। यह मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। मेले में बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि वे ऊबें नहीं। उनके लिए छोटे और बड़े झूले लगाए जाएंगे तथा खिलौनों के कई आकर्षक स्टॉल भी मौजूद होंगे।


क्या होगी इस बार की थीम?


इस बार सूरजकुंज मेले में मेघालय और उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट बनाया गया है, जबकि मिस्त्र पार्टनर कंट्री है। मेले में दोनों राज्यों की हस्तशिल्प वस्तुएं, संस्कृति और मशहूर खाने मिलेंगे। मेघालय और यूपी के लिए चार-चार खास फूड स्टॉल होंगे, जहां ट्रेडिशनल स्वाद चखने का मौका मिलेगा।


फूड लवर्स के लिए बेस्ट है ऑप्शन


इसके अलावा, सूरजकुंड मेले में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड के खाने और क्राफ्ट भी देखने को मिलेंगे। अलग-अलग राज्यों से लोग अपने स्टॉल लेकर आ रहे हैं। फूड लवर्स के लिए यहां बहुत कुछ नया और स्वादिष्ट होगा। बताया जा रहा है कि मेले में 100 से ज्यादा फूड स्टॉल लगाने की तैयारी चल रही है। 


टिकट प्राइस 


सूरजकुंड मेला घूमने के लिए टिकट लेना जरूरी होगा। आम दिनों में बड़ों का टिकट 120 से 150 रु तक रहेगा, जबकि वीकेंड पर यह 150 से 200 रु के बीच होगा। वहीं, 5 साल के छोटे बच्चों का टिकट फ्री रहेगा। 5 साल से ऊपर के बच्चों का टिकट 60 से 100 रुपये तक होगा। बच्चों के झूले के अंदर से अलग टिकट लेना पड़ेगा। 


सम्मेलन होगा और फैशन शो भी


इस बार सूरजकुंड मेले में रौनक बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर गायक भी आ सकते हैं। मेले में मुख्य चौपाल और छोटी चौपाल पर हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, गजल संध्या, फैशन शो, कवि सम्मेलन और हास्य कार्यक्रम का भी लोग आनंद ले सकेंगे। 


कैसे पहुंच सकते हैं यहां


सूरजकुंड मेले जाने के लिए आप नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर है। आप मेट्रो से बदरपुर पहुंचकर वहां से ऑटो लेकर सीधे मेले जा सकते हैं। इसके अलावा, बल्लभगढ़ से बस सेवा भी मिलेगी। 31 जनवरी से सुबह 7 बजे से हर आधे घंटे में बस चलेगी, जो मेले तक पहुंचेगी। बस किराया 25 रुपये देना होगा। 

प्रमुख खबरें

Pakistan में वकील Imaan Mazari को जेल, EU ने Freedom of Speech पर घेरा, इस्लामाबाद की फजीहत

हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की ताकत! जयशंकर ने Comoros के FM संग बनाई नई रणनीति

क्रेमलिन में UAE राष्ट्रपति का Grand Welcome, पुतिन बोले- आप अरब में हमारे मेन पार्टनर हैं

Team India में हैं विस्फोटक खिलाड़ी, T20 World Cup में मचाएंगे तहलका: Ravi Shastri का बड़ा दावा