सिर्फ 29 दिन में मिला इंसाफ, ढाई साल की बच्ची से रेप करने वाले शख्स को गुजरात हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

By निधि अविनाश | Dec 07, 2021

गुजरात के सूरत जिले में ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। गुजरात हाई कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि, रेप और हत्या के दोषी गुड्डू यादव को सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।सरकारी वकील नयन सुखाड़वाला के मुताबिक गुजरात के इतिहास में यह सबसे जल्दी सनुाए जाने वाला फैसला है। अदालत ने महज 29 दिनों में मौत की सजा सुनाई है। आपको बता दे कि, ढाई साल की बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में इतना तेज फैसला इतिहास में पहले कभी नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 8 दिन में चार्जशीट जारी की थी, जिसमें 7 दिनों में ट्रायल भी पूरा किया हो गया था। मंगलवार को आरोपी को मौत की सजा सुनाई गई है और लड़की के परिवार को सरकारी मुआवजे में 20 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। 

29 दिनों में सुनाया बड़ा फैसला

इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच बहुते तेजी से पूरी की और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए दिन-रात काम किया। सुनवाई में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए और मामला साफ होते ही कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज तालशे जिसमें आरोपी गुड्डू यादव बच्ची को गोद में ले जाता नजर आ रहा था। पुलिस ने कैमरे की रिकॉर्डिंग निकाली और कोर्ट के सामने पेश किया जिसके बाद अदालत ने फैसला सुनाया।POCSO कोर्ट में चला केस

गुजरात की पॉक्सो कोर्ट ने सोमवार को 35 साल के आरोपी गुड्डू यादव को बच्ची का रेप और हत्या करने के मामले में दोषी ठहराया और IPC और POCSO एक्ट के तहत अपहरण, बलात्कार और हत्या के कई आरोपों के तहत उसे फांसी की सजा सुनाई।

प्रमुख खबरें

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार