Sensex: नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में आया उछाल, पहली बार 75000 के पार पहुंचा

By रितिका कमठान | Apr 09, 2024

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही शेयर बाजार में भी जमकर उछाल देखने को मिल रहा है। जैसे ही इस दिन बाजार शुरू हुआ वैसे ही बीएसई सेंसेक्स जोरदार उछाल के साथ 75000 के आंकड़े को पार कर गया। सेंसेक्स के अलावा एनएसई निफ्टी भी रिकॉर्ड 22700 पर कर गया है।

 

सेंसेक्स ने छुई ऊंचाई

भारतीय स्टॉक मार्केट में मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सुबह जैसे ही बीएसई का सेंसेक्स खुला वैसे ही ये अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। इसके एक दिन पहले सेंसेक्स 74,742.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

एनएसई निफ्टी ने की शानदार शुरुआत

एनएसई निफ्टी ने भी शानदार शुरुआत की है। एनएसई निफ्टी भी शानदार तरीके से नए स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ। जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 684.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

BJP की महिला नेता ने पार्टी के पदाधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता