झारखंड में नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक! चाईबासा मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी 'अनल दा' भी मारा गया

By रेनू तिवारी | Jan 22, 2026

झारखंड के चाईबासा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक को अंजाम दिया है। झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त कार्रवाई में 15 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ की सबसे बड़ी सफलता 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल दा का खात्मा है। यह मुठभेड़ चाईबासा के घने जंगल इलाके में हुई, जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी भारी जवाबी फायरिंग की।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | डोडा में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 10 वीर जवानों ने गंवाई जान, 9 घायल


अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी में 15 नक्सली मारे गए। बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद होने की आशंका है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है ताकि कोई भी नक्सली भाग न सके।

 

घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी (Cordon off) कर दी गई है। सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि कुछ और नक्सली घायल अवस्था में जंगल के भीतर छिपे हो सकते हैं। चाईबासा के इन घने जंगलों में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी भी नक्सली को भागने का मौका न मिले।

 

इसे भी पढ़ें: क्या Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash की दोस्ती में आई दरार? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया 'अनफॉलो'


सुरक्षा बलों की बड़ी जीत

झारखंड में नक्सलवाद की कमर तोड़ने की दिशा में इसे एक ऐतिहासिक सफलता माना जा रहा है। अनल दा जैसे बड़े कमांडर का मारा जाना नक्सली संगठन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस सफल ऑपरेशन के लिए जवानों के साहस की सराहना की है।

प्रमुख खबरें

Indigo का लाभ तीसरी तिमाही में 78 प्रतिशत घटकर 549.1 करोड़ रुपये पर

Delhi: सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार को 43.11 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

Election Commission का नया ऐप जारी, Gyanesh Kumar ने भ्रामक सूचनाओं से मुकाबले का हथियार बताया

Rohit Sharma को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी