सुरों की मल्लिका आशा भोसले के सबसे मशहूर गाने यहां सुने

By रेनू तिवारी | Sep 08, 2018

साल के नौवें महीने का यह आठवां दिन इतिहास में बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिनेमा जगत की सार्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है। 8 सितम्बर 1933 को जन्मी आशा ने लगभग 16 हजार फिल्मी और गैर फिल्मी गीत गाये हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं। 

आइये सुनते है  आशा जी की आवाज में कुछ पुराने और सदाबहार गाने-

मार गई मुझे तेरी जुदाई डस गई ये तन्हाई

तेरी याद आई फिर आँखों में नींद नहीं आई

मार गई मुझे ...

आइये मेहरबाँ, बैठिये जान-ए-जा

शौक़ से लीजिये जी, प्यार का इम्तहाँ

आइये मेहरबाँ...

ये मेरा दिल यार का दीवाना

दीवाना - दीवाना- प्यार का परवाना

आता है मुझको प्यार में जल जाना

मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना

ये मेरा दिल यार का दीवाना -

प्रमुख खबरें

Manohar Lal Khattar Birthday: आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे मनोहर लाल खट्टर, जानिए रोचक बातें

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं