अन्ना के सहयोगी का मोदी पर हमला, कहा- ब्राह्मण व क्षत्रियों जातियों को भी दें आरक्षण

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2018

हल्द्वानी। अन्ना हजारे की राष्ट्रीय कोर समिति के सदस्य एवं ब्राह्मण-क्षत्रिय आरक्षण आंदोलन समिति के अध्यक्ष सुशील भट्ट ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। बता दें कि भारी बारिश के बीच हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आंदोलनकारियों ने टेंट लगाकर धरना दिया। इस दौरान सुशील भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी देश को विश्व गुरू बनाने की बात कहते हैं। लेकिन, देश तभी विश्व गुरू बन सकता है जब हिन्दुस्तान से आरक्षण खत्म होगा।

भट्ट ने आगे कहा कि मोदीजी का अगर सीना 56 इंच का है तो वह देश से आरक्षण को खत्म करके दिखाएं अन्यथा देश की ब्राह्मण व क्षत्रिय जातियों को भी वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में कटौती कर 17 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए या फिर जातिगत आरक्षण को खत्म कर गरीबी के आधार पर सभी जातियों को समान रूप से आरक्षण दिया जाए। सुशील भट्ट ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सवर्ण जातियां तो सिर्फ राजनीतिक दलों को वोट देने मात्र तक सीमित हैं, राजनीतिक दलों को उनके हितों से कोई मतलब नहीं है। 

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी