सुशील कुमार को अपराध दृश्य की पुनर्रचना के लिए छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2021

नयी दिल्ली। एक पहलवान की मौत के मामले में आरोपी ओलंपिक पुरस्कार विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी अपराध दृश्य की पुनर्रचना करने की खातिर मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम लेकर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सुशील कुमार तथा उनके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। यह मामला संपत्ति को लेकर हुए कथित विवाद से जुड़ा है जिसमें 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई

इसे भी पढ़ें: Gyan Ganga: जब प्रभु समक्ष खड़े थे तब भी बालि के शरीर के सामने पत्नी तारा क्यों कर रही थी विलाप

हर तक वहां से लौट आया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों का दल जांच के सिलसिले में छत्रसाल स्टेडियम गया था। घटना वाले दिन अपराध किन परिस्थितियों में हुआ यह जानने के लिए तथा अपराध दृश्य की पुनर्रचना करने के लिए सुशील कुमार को भी घटनास्थल पर ले जाया गया।’’ कुमार से सोमवार को भी करीब चार घंटे तक पूछताछ चली थी। अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की जांच अलग कोण से कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले बताया था कि कुमार से घटनाक्रम का पता लगाने के लिए सवाल किए गए, किन हालात में अपराध हुआ यह जानने का प्रयास किया गया और घटना के बाद वह कहां-कहां गए, यह पूछा गया।

इसे भी पढ़ें: 12वीं की परीक्षा होनी चाहिए या नहीं ? बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब

अधिकारी ने बताया था, ‘‘सुशील कुमार से उसके सहयोगियों और मित्रों के बारे में सवाल किए गए जिन्होंने घटना के बाद छिपने में उसकी मदद की।’’ उल्लेखनीय है कि चार और पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में कुमार और उनके सहयोगियों के कथित हमले में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। घटना के पीछे वजह मॉडल टाउन इलाके में स्थित एक संपत्ति को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला