सुशील मोदी ने माना वाहन क्षेत्र में है नरमी, कहा- जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष पर पड़ा बुरा असर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019

कोलकाता। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में सुस्ती ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्षतिपूर्ति कोष को बुरी तरह से प्रभावित किया है और कोष में पर्याप्त राशि नहीं आ पा रही है। इस कोष का इस्तेमाल राज्यों के राजस्व में कमी की क्षतिपूर्ति करने में किया जाता है। सुशील मोदी जीएसटी राजस्व के कम संग्रह पर बने मंत्रियों के समूह के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक नरमी विशेषकर वाहन क्षेत्र की नरम बिक्री के कारण जीएसटी का कम संग्रह हो पा रहा है।

 

मोदी ने यहां ‘इंडिया टूडे कांक्लेव ईस्ट’ में कहा कि वाहन क्षेत्र जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष के लिये राशि का मुख्य स्रोत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र से पर्याप्त धन नहीं आ पा रहा है।’’ क्षतिपूर्ति कोष की राशि बढ़ाने के बारे में 18 दिसंबर को होने वाजी जीएसटी परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी। मोदी ने कहा कि क्षतिपूर्ति कोष में धन है लेकिन लेखा-जोखा की कुछ दिक्कतों के कारण राज्यों को भुगतान नहीं हो पा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

वॉल्व की खराबी के बाद Boeing की पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह तक टाला गया

Hyderabad में बारिश के कारण दीवार गिरने से सात लोगों की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Maharashtra: ईवीएम की पूजा करने के लिए महिला आयोग की प्रमुख और सात अन्य पर मुकदमा दर्ज

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त