‘जय श्री राम’ के नारों के मामले में सुशील मोदी ने ममता पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2019

पटना ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लोगों के एक समूह को फटकार लगाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख पर उनके राज्य से ‘‘हिंदी भाषी लाखों लोगों को बाहर निकालने’’ की साजिश रचने का आरोप लगाया। सुशील मोदी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रही है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं: साक्षी महाराज

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लोगों को जिस तरीके से ममता बनर्जी ने फटकार लगाई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, उससे यह साफ है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय दे रही तृणमूल सरकार उनके राज्य में रह रहे हिंदी भाषी लोगों को बाहर निकालने की साजिश में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या पश्चिम बंगाल में लोगों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने का धार्मिक अधिकार छीन लिया गया है। उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या लोगों को उस राज्य में रहने से इसलिए रोका जा रहा है कि वे एक अलग भाषा बोलते हैं और एक अलग धर्म को मानते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA