क्या श्रीलंका पहुंचे पहलगाम हमले के संदिग्ध? सूचना मिलते ही हड़कंप, विमान में ली गई तलाशी

By अंकित सिंह | May 03, 2025

श्रीलंकाई पुलिस ने शनिवार को चेन्नई से श्रीलंका आ रहे विमान की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा एक संदिग्ध विमान में सवार हो सकता है। राष्ट्रीय वाहक, श्रीलंकन ​​एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका विमान चेन्नई से कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 11:59 बजे पहुंचा और आगमन पर व्यापक सुरक्षा निरीक्षण से गुजरा। 

 

इसे भी पढ़ें: अगर भारत ने बांध बनाया तो हमला कर देंगे... सिंधु के पानी को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की नई गीदड़भभकी


बयान में कहा गया, "भारत में वांछित एक संदिग्ध के विमान में सवार होने के बारे में चेन्नई क्षेत्र नियंत्रण केंद्र से अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में तलाशी ली गई।" विमान की गहन जांच की गई और बाद में आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमलों के बाद देश में कड़ी सतर्कता के बीच चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों को एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा उपाय शुरू किए गए, जिसमें दावा किया गया था कि लश्कर के पांच आतंकवादी श्रीलंकाई एयरलाइंस के विमान में सवार हैं।


मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सुबह 11.05 बजे धमकी भरा मेल मिला, जिसे 'गैर-विशिष्ट' श्रेणी में रखा गया था। इसमें लिखा था, "यूएल 122 (सुबह 9.55 बजे) पर मौजूद पांच दक्षिण भारतीय पुरुष लश्कर के सदस्य हैं। साफ-सुथरी प्रोफ़ाइल, अच्छी तरह से प्रशिक्षित, कोई संदेह नहीं।" जब तक ईमेल प्राप्त हुआ, तब तक विमान पहले ही रवाना हो चुका था, और सूचना कोलंबो हवाई अड्डे को दे दी गई, जहाँ यात्रियों की गहन सुरक्षा जांच की गई, तथा उन्हें विमान से उतारा गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं मिली, क्योंकि बाद में यह संदेश एक धोखा निकला।

 

इसे भी पढ़ें: नो हथियार... अब ऐसे आतंकी देश को 'छठी का दूध' याद दिलाएगा भारत, भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों की नो एंट्री, प्रतिबंध लगाया गया


श्रीलंकन ​​एयरलाइंस के एक बयान में कहा गया कि उसके विमान की गहन जांच की गई और बाद में उसे आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। भारतीय अधिकारियों ने पहलगाम में हुए नरसंहार के पीछे तीन पाकिस्तानी नागरिकों सहित पाँच आतंकवादियों की पहचान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादियों और उनकी कल्पना से परे साजिश में शामिल लोगों को दंडित करने की कसम खाई, उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया।

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी