By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2017
नयी दिल्ली। प्रमुख दुपहिया वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (एसएमआईपीएल) ने अपनी नयी बाइक इंट्रूडर भारतीय बाजार में पेश की। इस 155सीसी क्षमता वाली बाइक की कीमत दिल्ली शोरूम में 98,340 रुपये है। एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिता ने इस अवसर पर कहा कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है जहां वह हर साल कम से दो नये उत्पाद उतारेगी। इसी प्रतिबद्धता के तहत क्रूजर खंड में इंट्रूडर को यहां पेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि इंटरूडर में एबीएस व एसईपी इंजन जैसे अनेक आधुनिक व नये फीचर शामिल हैं। एसएमआईपीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव राजशेखरन ने कहा भारत में क्रूजर खंड बीते कुछ साल में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस नयी पेशकश के साथ कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी।
सुजुकी मोटर इंडिया जापान की सुजुकी मोटर कारपोरेशन की अनुषंगी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016 17 में 3,50,000 इकाई बेचीं। सुजुकी टुव्हीलर्स मौजूदा वित्त वर्ष में 5,00,000 इकाई का बिक्री लक्ष्य लेकर चल रही है।