कांवड़िये को लेकर अपने बयान पर कायम स्वामी प्रसाद मौर्य, फिर बोले- पूरे राज्य में भय और दहशत फैला रहे

By अंकित सिंह | Jul 24, 2025

कांवड़ियों पर टिप्पणी के विरोध में विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा उनके आवास के शुद्धिकरण के आह्वान पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दूषित मन वाले लोग दूसरों का शुद्धिकरण नहीं कर सकते। मैं कांवड़ियों के बारे में अपने बयान पर कायम हूँ। भोले बाबा के भक्त अपराधी नहीं हैं जो सड़कों पर तोड़फोड़ करें, गाड़ियाँ तोड़ें, मारपीट करें, महिलाओं को चोट पहुँचाएँ या यात्रियों को बाधा पहुँचाएँ। अगर कांवड़िये ऐसा नहीं कर सकते, तो कौन कर सकता है? 

 

इसे भी पढ़ें: JDU ने पार्टी सांसद गिरधारी यादव को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR के खिलाफ दिया था बयान


स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संरक्षित गुंडे पूरे राज्य में अराजकता फैला रहे हैं, भय और दहशत फैला रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह से अपने दम पर राज्य पर शासन करना चाहती थी। इसके माध्यम से, सरकार का लक्ष्य राज्य पर पूरी तरह से हावी होना था... क्या शुद्धिकरण की मांग करने वाले लोग सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों के समान हैं? इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ये कांवड़िये नहीं हैं; ये सरकार द्वारा संरक्षित गुंडे, माफिया, अपराधी हैं। उन्होंने दावा किया कि कांवड़ियों की आड़ में ये अपराध और अत्याचार करके पूरे प्रदेश में भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मांग की कि सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए, अन्यथा उसे भी जवाबदेह होना पड़ेगा।


पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि कांवड़ियों के वेश में कोई तोड़फोड़, हिंसा, मारपीट, लोगों की गाड़ियां तोड़ रहा है या जला रहा है। मिर्ज़ापुर में सेना के जवान को पीटा गया है। वे गुंडे, माफिया, सरकार द्वारा संरक्षित अपराधी हैं। इसीलिए सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और उन पर फूल बरसा देती है। यह तीखी टिप्पणी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्गों पर तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाओं के बीच आई है। नामपट्टिकाओं पर विवाद को लेकर सड़क किनारे ढाबों और स्टॉलों को निशाना बनाने की घटनाएँ भी सामने आई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: SIR पर NSUI का पटना में बवाल, पुलिस ने वाटर कैनन चलाए, कांग्रेस का केंद्र पर निशाना


पिछले हफ़्ते, मेरठ में कांवड़ियों ने एक स्कूल बस में तोड़फोड़ की, जब कथित तौर पर एक स्कूल बस उनमें से कुछ को टक्कर मार गई थी। वायरल हुए वीडियो में, गुस्साए तीर्थयात्री बस में चढ़ते और ड्राइवर की पिटाई करते और उसके शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य घटना में, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद में कांवड़ियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को घूंसा मार दिया। इस मामले में सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं