स्वराज की UAE के विदेश मंत्री के साथ बैठक, संबंधों को मजबूत करने पर जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। एक सप्ताह की भारत यात्रा पर यहां पहुंचे अल नहयान मोदी से भी मिले और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर दोनों के बीच चर्चा हुई। 

 

मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया, “यूएई के विदेश एवं आतंरिक सहयोग मंत्री हिज हाइनेस शेख अब्दुल्ला से मिलकर काफी प्रसन्न हूं। हमने भारत और यूएई के रिश्तों को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की। ” स्वराज और अल नहयान के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में व्यापक महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई। 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भागीदारी मजबूत से और मजबूत होती जा रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। अपनी भारत यात्रा के दौरान अब्दुल्ला नयी दिल्ली के अलावा अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु भी जाएंगे। अब्दुल्ला विश्व मामलों की अंतरराष्ट्रीय परिषद के परिचर्चा सत्र में भी हिस्सा लेंगे और अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!