Mahindra Group की इकाई स्वराज ट्रैक्टर्स ने ट्रैक्टर की नई श्रृंखला पेश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2023

मुंबई। स्वराज ट्रैक्टर ने शुक्रवार को हल्के वजन के ट्रैक्टर की एक नई श्रृंखला पेश की। इनकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि वह टार्गेट मॉडल की नई श्रृंखला में 20-30 हॉर्स-पॉवर (एचपी) श्रेणी में- टार्गेट 630 और टार्गेट 625 को पेश करेगी। महिंद्रा समूह की इकाई स्वराज ट्रैक्टर्स ने कहा कि स्वराज टार्गेट 630 मॉडल सबसे पहले महाराष्ट्र और कर्नाटक में डीलर के पास उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत शोरूम में 5.35 लाख रुपये है। दूसरा मॉडल टार्गेट 625 भी जल्द ही पेश किया जाएगा। समूह ने पिछले सप्ताह नए ट्रैक्टर मंच को पेश करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की थी। 

इसे भी पढ़ें: Hero motocorp की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 इकाई हुई

कंपनी ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर की नई श्रृंखला में ताकत और उन्नत प्रौद्योगिकी का मिश्रण है, जो किसान को कृषि संबंधी व अन्य कई सुविधाएं देता है। स्वराज ट्रैक्टर 15-65 एचपी के बीच ट्रैक्टरों का विनिर्माण करती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश वर्धन ने कहा, “इस नए मंच से हम उन्नत प्रौद्योगिकी प्रदान कर रहे हैं, जो किसानों को लक्षित उत्पादन हासिल करने में मदद करेगी।” समूह के कृषि उपकरण खंड ने मई में कुल बिक्री चार प्रतिशत गिरावट के साथ 34,126 इकाई दर्ज की। पिछले वर्ष मई में यह 35,722 इकाई थी। ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 33,113 इकाई रही, जो मई, 2022 में 34,153 इकाई थी। ट्रैक्टर निर्यात भी 35 प्रतिशत घटकर 1,014 इकाई रहा, जो मई, 2022 में 1,569 इकाई था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America