स्वीडन के राजा और रानी आज करेंगे मुम्बई की यात्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2019

मुम्बई। स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया रिनेट सोमरलाथ बुधवार को मुम्बई की यात्रा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि शाही दंपति और उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे। स्वीडन के राजा और रानी पांच दिन की भारत यात्रा पर हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे पर स्वीडन के राजा, पेश की सादगी की कई मिसालें

सोमवार को उन्होंने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने बताया कि स्वीडन के शाही दंपति बुधवार सुबह यहां पहुंचेंगे और संयुक्त राष्ट्र अर्थ चैंपियन अफरोज शाह के साथ तट पर सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीधे वरसोवा तट जायेंगे। उसके बाद वे दोपहर भोज के लिए राजभवन जायेंगे। यहां उनके कई अन्य कार्यक्रम भी हैं। राजा-रानी बृहस्पतिवार सुबह देहरादून रवाना होंगे।

 

प्रमुख खबरें

Varanasi Parliamentary Seat: 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नामांकन

विपक्ष के दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ वाले तंज पर नड्डा का पलटवार, बोले- ग़म भुलाने के लिए ख्याल अच्छा है...

Japan के प्रधानमंत्री Kishida ने उपचुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से किया इनकार

जिसने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, उस साइंटिस्ट को भ्रष्टाटारी बता चीनी संसद से निष्कासित किया गया