By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2018
नयी दिल्ली। खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने कहा कि उसने जयपुर में अपना परिचालन शुरू किया। इसके लिए उसने शहर के 300 रेस्तरां को जोड़ा है। कंपनी ने बयान में कहा कि स्विगी के साथ जयपुर के लोग शहर के व्यंजनों को आनंद अब घर बैठे ले सकते हैं।
वर्तमान में स्विगी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रही है। पिछले महीने चंडीगढ़ में सेवाएं शुरू करने के साथ कंपनी ने कहा कि जल्द ही वह अपना विस्तार पड़ोसी शहरों मोहाली, पंचकूला और जीकरपुर तक करेगी। कंपनी ने देश भर के शहरों में 20,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी की है।