सीरियाई वायु रक्षा सेना ने ‘दुश्मनों के ठिकानों’ को बनाया निशाना- सरकारी मीडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

दमिश्क। सीरिया की वायु रक्षा सेना ने मंगलवार को दमिश्क के पास ‘‘दुश्मनों के ठिकानों’’ को निशाना बनाया।आधिकारिक समाचार एजेंसी सना और सरकारी प्रसारणकर्ता दोनों ने कहा कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों का सामना करने के लिए उनके ठिकानों को निशाना बनाया। एजेंसी ने बताया कि वायु रक्षा सेना ने दुश्मनों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

इसे भी पढ़ें- चुनावों से पहले जारी हुआ सर्वे, बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे इज़राइल के PM

उधर, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘एक इज़राइली हमला था।’ उन्होंने कहा, ‘‘इज़राइली विमानों से दागी गई मिसाइलों ने दमिश्क के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण में स्थित हथियार डिपो को निशाना बनाया जो हिज्बुल्ला या ईरानी बलों के थे।

इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों पर इमरान ने कहा- सुनिश्चित करूंगा, नए पाक में मिले बराबरी का दर्जा

इज़राल ने पड़ोसी देश सीरिया में दर्जनों हवाई हमले किए हैं जिन्हें वे ईरान के ठिकानों के खिलाफ हमला बताता है। इनमें से ज्यादातर दमिश्क के दक्षिण में स्थित हैं। इस महीने की शुरूआत में सना और सरकारी टेलीविजन ने बताया था कि सीरियाई वायु रक्षा सेना ने दमिश्क हवाईअड्डे के पास गोलीबारी की लेकिन बाद में दोनों समाचार संगठनों ने कोई स्पष्टीकरण दिए बगैर अपनी खबरें वापस ले ली थीं।

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग