सीरिया में सैन्य गठबंधन के हमलों में 12 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2018

 बेरुत । अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन द्वारा उत्तरपूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ किए गए हमले में कम से कम 12 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। एक निगारनी संस्था ने आज जानकारी दी कि मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया , “ अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के हिदाज गांव पर किए गए हवाई हमले और तोप से की गई गोलाबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। हसाकह प्रांत के दक्षिणी क्षेत्र हिदाज में आईएस का कब्जा है। संस्था ने बताया कि दो महिलाओं और उनके बच्चों समेत सभी असैन्य नागरिक एक ही परिवार के थे। सीरिया में मौजूद अपने सूत्रों के नेटवर्क के जरिए खबरें जुटाने वाली इस ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इन मौतों के साथ ही सैन्य गठबंधन द्वारा पिछले 24 घंटों में किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। सैन्य गठबंधन ने ये हमले फरात नदी के पूर्व में स्थित क्षेत्रों में किए हैं। देर एजोर प्रांत में हुए हवाई हमलों में आठ अन्य असैन्य नागरिक मारे गए थे। सीरियाई युद्ध के 2011 में शुरू होने के बाद से अब तक 3,50,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

Sex Scandal मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

China ने समुद्र में उतार दिया पहला सुपरकैरियर युद्धपोत फुजियान, क्या ये भारतीय विक्रांत के आगे टिक पाएगा?

LokSabha Elections 2024: तीसरे चरण में मुलायम कुनबे की होगी ‘अग्नि’ परीक्षा

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप