सीरियाई शरणार्थियों की वापसी स्वैच्छिक होनी चाहिए: संयुक्त राष्ट्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2018

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने आज इस बात पर जोर दिया कि किसी भी देश से सीरियाई शरणार्थियों की वापसी स्वैच्छिक होनी चाहिए। रूस ने इस सीरियाई शरणार्थियों की वतनवापसी पर अमेरिका के साथ सहयोग का एक खाका पेश किया है। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने यह बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों से कहा कि वह ‘‘इस बात से अवगत नहीं थे कि हम इस वार्ता में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल हैं’’।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, ‘‘जहां तक सिद्धांतों की बात है, लोगों की उनके वतन वापसी हमेशा स्वैच्छिक होनी चाहिए और गरिमा तथा पूरी सुरक्षा के साथ कराई जानी चाहिए। दुजारिक ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह उन लोगों का निर्णय होना चाहिए..किसी को वापसी के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। 

 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद