देश चाहता है बदला पर सिद्धू चाहते हैं पाकिस्तान से बातचीत

By अनुराग गुप्ता | Feb 15, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का पुख्ता समाधान हो साथ ही साथ पाकिस्तान से बातचीत करने की बात कही। पूरा देश जिस समय सरकार से शहीद जवानों का बदला लेने की बात कर रहा है उस समय सिद्धू पाकिस्तान से बातचीत करने की नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा

बता दें कि सिद्धू ने आगे कहा कि आतंकवाद का कोई भी मजहब नहीं होता है। हालांकि उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है। उन्होंने आगे कहा कि इसे बातचीत के जरिए एक स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है, कब तक जवान अपने जीवन का बलिदान देते रहेंगे। कब तक रक्तपात चलता रहेगा।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की