By Kusum | Jul 24, 2025
मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां भारत का ये इंग्लैंड दौरान यहीं नहीं रुकने वाला है। टीम इंडिया अब अगले साल फिर अंग्रेजों से भिड़ने के लिए इंग्लैंड आएगी। जहां अगले साल 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसकी जानकारी खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज
भारतीय टीम का इंग्लैंड का ये दौरा इस साल खत्म नहीं होगा। अगले साल जुलाई में टीम इंडिया को फिर एक बार वापस आना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 11 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे। वहीं इसके तुरंत बाद 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे।
IND vs ENG T20 Series
पहला मैच- 1 जुलाई 2026- बैंक होम रिवरसाइड, डरहम
दूसरा मैच- 4 जुलाई 2026- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा मैच- 7 जुलाई 2026- ट्रेंड ब्रिड, नॉटिंघम
चौथा मैच- 9 जुलाई 2026- सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पांचवां मैच- 11 जुलाई- यूटिलिटा बाउल, साउथहैम्पटन
IND vs ENG ODI Series
पहला मैच- 14 जुलाई 2026- एजबेस्टन, बर्मिंघम
दूसरा मैच- 16 जुलाई 2026- सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ
तीसरा मैच- 19 जुलाई 2026- लॉर्ड्स, लंदन